Tuesday, 26 June 2012

घर पर ताला लगाने से पहले ऐसा कुछ भी ना करें

मिसेज कुमार घर से बाहर जा रही थीं...


उन्होंने ताला लगा कर घर के दरवाजे पर दूध वाले के लिए एक नोट चिपका दिया...



घर पर कोई नहीं है..कुछ भी छोड़कर मत जाना...



जब वो दूसरे दिन वापस आईं तो घर का पूरा सामान चोरी हो चुका था...



मिसेज कुमार ने देखा कि जो पर्चा वह लिखकर गई थीं, उस पर कुछ लिखा हुआ है...



चोरों ने लिखा था: धन्यवाद..हमने कुछ भी नहीं छोड़ा...!!!

अंग्रेजी ना आने का नुकसान


ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से...

डार्लिंग, आर यू फ्री टुडे ?

गर्लफ्रेंड : हरामखोर ! फ्री के बच्चे..., आज से पहले कभी पैसे लिए है तुझसे।

सुहागरात पर घबरा गई पत्नी!


संता की सुहागरात पर उसकी पत्नी घबराते हुए बोली...

देखो जी, तुम मुझे हाथ मत लगाना।

संता: क्यों हाथ न जगाऊं?

मैं तुम्हारा पति हूं...

पत्नी: क्योंकि... मैंने, अपनी मां से वादा किया था कि शादी के बाद मैं ऐसे काम नहीं करूंगी।
 

एयरपोर्ट पर चिपका-चिपकी

एयरपोर्ट पर एक प्रेमी युगल एक-दूसरे से लिपटे खड़े थे। 


युवती की आंखों से आंसू बह रहे थे...


थोड़ी देर बाद युवती युवक से अलग हुई और रोती हुई प्लेन में सवार हो गई। 



प्लेन में उसके पास बैठी महिला सहानुभूति भरे स्वरों में बोली...



तुम अपने पति से अलग हो रही हो, इसलिए रो रही हो...?



युवती आंसू पोंछते हुए बोली...



अरे नहीं, मैं तो इसलिए रो रही हूं, क्योंकि मैं अब अपने पति के पास वापस जा रही हूं...!!!

फैशन टीवी का कमाल


मौलवी साहब फैशन टीवी देख रहे थे...

इतने में उनका एक परिचित आया और बोला...

मौलवी साहब, आप भी?

पहले तो मौलवी साहब हड़बड़ा गए, फिर बोले...

अल्लाह कसम, यकीन कीजिए...

हम इसे नफरत की निगाह से देख रहे थे...!!!

पाकिस्तानी, चीनी और इंडियन में फर्क


तीन दोस्त स्वर्ग के अंदर जा ही रहे थे कि यमदूत ने उन्हें रोका और कहा - स्वर्ग का दरवाजा ठीक कराना है। जरा तीनों अपना-अपना एस्टिमेट बताओ।

पाकिस्तानी बोला : नौ हजार रुपए।

यमदूत : यह कैसे?

पाकिस्तानी :  3 हजार का मटेरियल, 3 हजार मजदूरी और 3 हजार मुनाफा।

अब चीनी का अनुमान :  तैंतीस हजार। 11 हजार का मटेरियल, 11 हजार रुपए मजदूरी और 11 हजार मेरा मुनाफा।

(इंडियन) :  उनतीस हजार।

यमदूत : यार ! यह कैसा एस्टिमेट है?

इंडियन) : सीधा-सा। 10 हजार मेरे, 10 हजार तुम्हारे और नौ हजार पाकिस्तानी ठेकेदार के...। वह काम अच्छे से निपटा देगा।

संता अंग्रेजी के पेपर में फेल हो गया


संता अंग्रेजी के पेपर में फेल हो गया, ट्रांसलेशन की वजह से -
1. मैं एक आम आदमी हूँ. I AM A MANGO MAN.
2.मुझे इंग्लिश आती है. ENGLISH COMES TO ME.
3. मेरा ताल्लुक हरिपुर हजारा से है. I BELONG TO HARIPUR THOUSANDA.
4. सड़क पर गोलियाँ चल रही हैं. TABLETS ARE WALKING ON THE ROAD.

अगर तुम मिल जाओ, तो . . . . .


बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।

संता और अन्ना


आजकल मोबाइल में अनचाहे एसएमएस बहुत आते हैं...

एक दिन संता को एसएमएस आया कि ...

क्या आप अन्ना हजारे के साथ हैं?

संता ने जवाब भेजा...

नहीं, मैं तो घर पर हूं...

कुछ काम था क्या...???

संता की फिल्म का लोट-पोट कर देने वाला नाम


संता, फिल्म निर्माता ने क्लासिक अंग्रेजी फिल्म "द गुड, द बैड एंड द अग्ली"

(The Good, The Bad and The Ugly) का रिमेक बनाने की योजना बनायी!

संता ने उसका नाम रखा, "मैं, मेरी बीवी और उसकी माँ!"

फकीर का शराबी कनेक्शन


एक फकीर था..

भीख मांगने के लिए मस्जिद के बाहर बैठा था।

सब नमाजी आंख बचा कर चले गये और उसे कुछ नहीं मिला।

फिर वो चर्च गया, फिर मन्दिर और फिर गुरूद्वारा ...

लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया।

आखिर में वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया।

जो भी शराबी बाहर निकलता वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता। देखते ही देखते उसका कटोरा नोटों से भर गया।

यह देख फकीर बोला: वाह रे ऊपर वाले, रहते कहां हो और पता कहां का देते हो...!!!

कुछ काम क्यों नहीं करते


बंता : कुछ काम क्यों नहीं करते?

संता : मैं गर्मियों में कोई काम नहीं करता।

बंता : और सर्दियों में?

संता : गर्मी के आने का इंतजार।