Wednesday 28 March 2012

लड़की न पटने के सामान्य बहाने



गर्लफ्रैंड बनाने में नाकाम रहने वाले लड़कों के बहाने

पहला सेमेस्टरः मेरी 12वीं से ही दो-दो गर्लफ्रैंड हैं
दूसरा सेमेस्टरः यार लगता है अब सीरियसली ट्राई करना ही पड़ेगा। 
तीसरा सेमेस्टरः यार ये अपने बैच में तो सब बहनजी टाइप हैं, कोई अपने स्टेंडर्ड की है ही नहीं।  
चौथा सेमेस्टरः अपनी तो किस्मत ही खराब है, क्लासमेट्स के बाद अब जूनियर भी बहनजी टाइप आ गई हैं। 
पांचवा सेमेस्टरः भाई अब किसी से इंट्रो करा ही दे, बहुत बोर हो गया हूं
छठा सेमेस्टरः यार अब तो कोई भी चलेगी, 6 महीने बचे हैं, कुछ न कुछ तो करना ही है

रिजल्ट के बादः मेरे पास टाइम ही नहीं था वरना, क्लास की लड़कियां तो बाएं हाथ पर थी..देख अब डिग्री ले ली और

किसी को भाव तक नहीं दिए...

और अंत में अपनी शादी परः पूरे कॉलेज की लड़कियां मरती थी मुझ पर...और एक मैं था जो सिर्फ तुम्हारा इंतेजार कर

रहा था।

प्यार की विस्तृत परिभाषा



एक प्रतियोगी परीक्षा में 40 नंबर का प्रश्न पूछा गया- प्यार क्या है विस्तार से समझाएं

एमबीए छात्र- प्यार जिंदगी है (40 में से आधा नंबर मिला)
इंजीनियरिंग छात्र-  प्यार दर्द है (उसे भी आधा नंबर ही मिला)

मेडिकल छात्र

परिभाषा- प्यार एक पुरुष और महिला के बीच बने रिश्तों से दिल में होने वाली एक गंभीर समस्या है जिसमें पीड़ितों में से दोनों या फिर एक की मौत हो सकती है। मौत होने की संभावना पीड़ित की दर्द सहने की क्षमता पर निर्भर करती है।

प्यार के प्रकार
इकतरफा- जब प्यार का असर सिर्फ एक व्यक्ति के दिल पर ही हो तब इसे इकतरफा कहा जाता है। इसमें पीड़ित व्यक्ति के तनावग्रस्त होने, अकेलेपन का शिकार होने और दुखी रहने की संभावना ज्यादा रहती है। प्यार की इस अवस्था में दवाई भी सिर्फ प्यार ही है। यदि आपका कोई मित्र इकतरफा प्यार का शिकार हो तो उसे तुरंत किसी अच्छे व्यक्ति से मिलवाएं।

दुतरफा- प्यार जब दोनों तरफ से हो तो उसे दुतरफा कहा जाता है। आमतौर पर तो यह बीमारी की श्रैणी में नहीं आता लेकिन जब एक व्यक्ति यह जाहिर करने की कोशिश करने लगता है कि वो दूसरे से ज्यादा प्यार करता है तब यह तनाव का कारण बन जाता है जो बाद में गंभीर बीमारी की शक्ल ले लेता है। ऐसी अवस्था में ब्रैक अप ही एकमात्र रास्ता रह जाता है। हालांकि तनाव की इस स्थिति को बातचीत के जरिए आसानी से निपटाया जा सकता है लेकिन उसके लिए इक दूसरे पर विश्वास होना आवश्यक है।

लक्षण
तनाव
दिन में सपने देखने
हर वक्त फोन से चिपके रहना
बिस्तर में मुंह देकर एसएमएस करना
खोए-खोए रहना
दोस्तों से दूर हो जाना

उम्रः यूं तो प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन पागलपन वाला प्यार 16 से 18 के बीच ज्यादा होता है। 18 के बाद हुआ प्यार थोड़ा गंभीर होता है लेकिन 24 की उम्र में प्यार से बचना चाहिए क्योंकि यदि आपने इस उम्र में प्यार कर लिया तो फेरे लेना तय है। अक्सर लव मैरिज इस उम्र वाले प्यार में ही होती हैं।


ट्रीटमेंटः पिता के थप्पड़ या मां के सैंडल से। लेकिन यह सिर्फ 16 से 18 वाले में ही प्रभावी है। 18 से 22 के बीच के पीड़ित  ब्रैक अप करके इस बीमीरी से बच सकते हैं लेकिन 24 के बाद यदि यह बीमारी होती है तो फिर यह लाइलाज है। हां, जान बचाने के लिए मरीजा की शादी करवाई जा सकती है।



(मेडिकल छात्र को एक्जामिनर ने 40 में से 40 दिए..वैसे आप कितने नंबर देते...आप चाहें तो इस जवाब को अपने अनुभव से दुरुस्त भी कर सकते हैं....आप अपना जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं)


एक बार रजनीकांत का गुर्दे की पथरी के लिए ऑपरेशन हुआ

अब उस पथरी को लोग माउंट एवरेस्ट कहते हैं।

आम आदमी की भगवान से प्रार्थना



प्रिय भगवान,

 
मुझे शक्ति और बुद्धी दे ताकि मैं...

आयकर
जीएसटी
वैट
सीएसटी
सर्विस टैक्स
एक्साइज ड्यूटी
कस्टम्स ड्यूटी
टीडीएस
ईएसआई
प्रापर्टी टैक्स
स्टांप ड्यूटी
सीजीटी
वॉटर टैक्स
मनोरंजन कर
गिफ्ट टैक्स
प्रैफेशनल टैक्स
रोड टैक्स
टोल टैक्स
एसटीटी
एजुकेशन सैस
वेल्थ टैक्स
कैपिटल गैन टैक्स


कंजेशन लैवी...और आदि-आदि प्रकार के टैक्स चुका सकूं

और साथ में
हफ्ता
चंदा
रिश्वत
डोनेशन
करप्शन शुल्क आदि-आदि भी वक्त पर बिना अपनी जान खतरे में डाले अदा कर सकूं...

और यदि यह सब चुकाने के बाद भी कुछ (धन और जान) बच जाए...तो व्यापार कर सकूं

तुम्हारा अपना
आम नागरिक

मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को दस्त



एक मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को दस्त हो गए। वो सीधा डॉक्टर के पास गया

सेल्समैनः डॉक्टर सॉब सुबह से ही अनलिमिटेड आउटगोइंग चल रही है। अंदर से नई-नई रिंगटोन सुनाई दे रही है। पेट

में बेंलैंस भी खत्म हो गया है। छोटा रिचार्ज भी करता हूं तो पांच मिनट में ही डिस्चॉर्ज हो जाता  है। कृपया करके इस

स्कीम को किसी भी तरह बंद करें।

फेसबुक पर लड़के का स्टेट्स और कमेंट





एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट किया

मैं लेक्चर के दौरान भी फेसबुक पर ऑनलाइन हूं..हा हा हा

प्रोफेसर ने कमेंट किया- क्लॉस से बाहर जाओ

डीन ने प्रोफेसर के कमेंट को लाइक भी कर दिया

एक दोस्त ने कमेंट किया- जल्दी आ जा यार कैफे में माहौल एकदम फिट है।

इतने में गॉर्ड ने भी कमेंट दाग दियाः सॉब पहले अपनी बाइक का लॉक चैक करके जाइये...

और अंत में मां का कमेंट- नालायक क्लॉस नहीं लेनी तो सब्जी लेकर सीधा घर आ।

रजनीकांत, संता और गणित



संता और रजनीकांत गणित की पढ़ाई करने गए


अध्यापकः 8 का आधा कितना होता है



संता : 4


रजनीकांत :नहीं, सरजी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आधा कैसे किया जा रहा है। अगर बीच में से करो तो 0 और अगर ऊपर से नीचे करो तो 3


रजनीकांत का यह जवाब सुन कर संता बेहोश हो गया....।

लड़कियों के बहानों का असली मतलब



लड़कियां कहती कुछ और हैं और उनका मतलब कुछ और होता है.... पढ़िए कैसे...



1.मेरा मैसेज कार्ड खत्म हो गया ( मतलब जल्दी से डलवा दो)

2. रात को दीदी के साथ सोना है (मतलब, आज मैं थक गई बात नहीं करुंगी)

3. वो सिर्फ मेरा दोस्त है, ( मतलब,"अगला नम्बर उसी का है)

4 आज कितनी गर्मी है ना...( मतलब गाड़ी नहीं ला सकते, बस में सफर करवा रहे हो)



5. माल चले? (मतलब जेब में कैश या क्रेडिट कार्ड है ना)

6- आज सब शादी में जा रहे हैं घर पर अकेली हूं (मतलब जल्दी आजा आज तेरी लॉटरी लग गई है)


7- आज पापा घर पर हैं (मतलब आज मेरा तुझसे मिलने का दिन नहीं है)

8. हम बहुत लड़ने लग गए हैं ( मतलब अब तू शांति से निकल ले मुझे दूसरा बकरा खोजना है)

9- आई नीड सम पर्सनल स्पेस (मतलब जब तक तू जाएगा नहीं दूसरा कैसे आएगा)

10. आई लव यू (मतलब तुम्हें अपनी सेवा का मौका देकर तुम पर अहसान कर दिया है, अब जीवन भर इस अहसान के बोझ में दबे रहना, एक बार आई लव यू सुनकर सौ गालियां सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना।)