प्राचीनता में नवीनता
परिवर्तन प्रकृति का नियम है और मनुष्य इस प्रकार के परिवर्तन करने का मौका कभी हाथ से नहीं जाने देता है लेकिन बात जब कुछ ऐसी हस्तियों की होती है जिनका नाम ४-५ दशकों से लोगो की जुबान पर है तो ये बात लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती है | इसमें हमारे बालीवुड के शहंशाह सबसे आगे हैं,जब लोगों में महँगी से महँगी कारों में सवारी करने की होड़ सी लगी है ऐसे समय में इन वाहनों से ऊब चुके हमारे शहंशाह ने एक नया ही अंदाज निकाला है | यूं तो जानवरों को अपनी सवारी बनाना प्राचीनता के लगाव को दर्शाता है पर उनका ये अंदाज़ नवीनता की हद को पार कर रहा है | हालाँकि उनकी इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि यह उनके करोड़ो चाहने वालो के लिए ट्विट्टर के माध्यम से एक सन्देश भी है कि भारत के पास पेट्रोलियम के सीमित भंडार होने के कारन भारतवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह पेट्रोल कि बचत पर ध्यान दें और साथ ही साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं ,इसके लिए यह बहुत ही अच्छा उपाय है कि एक साधारण से पालतू जानवर (कुत्ता ) को अपनी सवारी के रूप में उपयोग किया जाये | यह बात उनकी “Lord Bhairaw” के प्रति आस्था को दर्शाता है जिनका वाहन आदिकाल से कुत्ता है |
No comments:
Post a Comment